डेस्क। एशिया कप 2018 के पहले ही मैच में मलिंगा ने बेहद ही शानदार वापसी की है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। जो मलिंगा की गेंदबाज़ी के आगे एकदम गलत साबित रहा। बांग्लादेश के दो बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पैवेलियन चले गए।
बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज़ लिटन दास बिना खाता खोले ओवर की पांचवी गेंद पर मलिंगा के शिकार बने। इसके बाद अंतिम गेंद पर शाकिब को भी शून्य पर आउट होकर पैवेलियन जाना पड़ा। इसके बाद बांग्लादेश की परेशानी कम नहीं हुई। टीम के ओपनर तमीम रिटायर हर्ट होने से टीम पर हार का ख़तरा मंडराने लगा।
इस बार इस टूर्नामेंट में छह टीमें शामिल है। खिताब जीतने के मामले में टीम इंडिया 6 बार के साथ पहले स्थान पर, श्रीलंका 5 बार और पाकिस्तान 2 बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है। जबकि अफगानिस्तान और बांग्लादेश अपना खाता भी नहीं खोल पाए है।