डेस्क। देशभर में अगले 10 दिनों तक दुर्गा माता के नवरात्री की धूम रहेगी। नो दिन तक मां भवानी की पूजा होगी। बंगाल में दुर्गा पूजा बहुत ही हर्षो उल्लास से मनाई जाती है। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी माता रानी की घर-घर में पूजा की जाएगी।
इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को व्हाट्सएप, फेसबुक अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर बधाई और शुभकामना सन्देश भेजते है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए है कुछ ख़ास सन्देश का संग्रह जो आपको काफी पसंद आएगा..
1. लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
!! हैप्पी नवरात्री !!
2. जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ!
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ…
!! जय माता दी !!
3. माता न मैं पैसा चाहूँ
न मैं चाहूँ तुमसे ऊँचा पद
बस मुझको अपना प्यार देना माँ
आशीर्वाद मिले तेरा है मेरी ये हद
!! जय माता दी !!
4.जग सारा है माँ तेरे चरणों में
रखना सदा हमे अपनी शरण में
सर पर हम रखें चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं माता के फूल
!!शुभ नवरात्रि!!
5. होकर सिंह पर सवार माता आई है
था हमें इंतज़ार वो घड़ी आई है
कोई गम ना आये मेरी जिंदगी में
खुशियाँ नसीब हो आपकी जिन्दगी में
!!शुभ नवरात्रि!!