डेस्क। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना का शनिवार देर रात निधन हो गया। बीजेपी के दिग्गज नेता खुराना लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
बता दें मदनलाल खुराना 1993 से 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे। केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वह पर्यटन मंत्री भी रहे। साल 2004 में वे कुछ महीनों के लिए राजस्थान के राज्यपाल भी रहे।
खुराना के निधन पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, विज्ञान एवं तकनीक मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और संसदीय मामलों के राज्यमंत्री विजय गोयल ने भी ट्वीट करके दुख जताया है।